शहडोल, देशबन्धु. कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 सौखी मोहल्ले में 45 वर्षीय महिला पिंकी चौरसिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला है. घटना शनिवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार पिंकी के पति विपिन चौरसिया मार्निंग वॉक पर गए हुए थे.
जब घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी को मृत अवस्था में पाया. घटना के समय पिंकी घर पर अपनी छोटी बेटी के साथ अकेली थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. साथ ही, घर में लगे सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की सूचना भी सामने आई है.
जिससे संदेह और बढ़ गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि शव को सुरक्षित रखा गया है. मृतका का मायका दमोह में है और जब उनके परिजन आएंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.