नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर बढ़े तनाव के बीच पंजाब सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) पहले दिल्ली में झगड़ा करती थी और अब हरियाणा में भी यही हो रहा है।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर चल रहा मामला पुराना है, लेकिन बाद में इसे सुलझा भी लिया गया था। हालांकि, जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में और हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है, तबसे कभी उनका ये मन नहीं करता है कि दोनों राज्य राजनीति से ऊपर उठकर बात करें। आम आदमी पार्टी दिल्ली में भी झगड़ा करती थी, अब हरियाणा के साथ भी यही कर रही है। पहले बातचीत करें फिर कोर्ट जाकर हल करें। अगर झगड़ा करेंगे तो उससे दोनों राज्यों के नागरिकों को परेशानी होगी।”
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा, “युद्ध होगा या नहीं, इस पर प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि सेना ही कोई निर्णय लेगी। भारतीय सेना कार्रवाई करने में सक्षम है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी तीनों सेनाएं आपस में मिलकर काम करेंगी। जहां तक अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बयान का सवाल है, तो मैं इतना ही कहूंगा कि उनका भी दायित्व बनता है, क्योंकि कहीं न कहीं पाकिस्तान उनके पैसों और हथियारों पर चलता है, तो उन्हें कदम उठाने चाहिए। अमेरिका को पाकिस्तान को कहना चाहिए कि निष्ठा से चले, अमेरिका बस एक स्टेटमेंट दे रहा है।”
गृह मंत्री अमित शाह के ‘आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेंगे’ वाले बयान पर उन्होंने कहा, “गृह मंत्री ने जो कहा है, वो सारा देश चाहता है। सरकार से जो बनता है, उन्हें करना चाहिए। घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ती रही हैं, ऐसे में कैसे करना है और क्या रणनीति है? हमें ये सब भारतीय सेना पर छोड़ देना चाहिए। साथ ही भारत को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाना चाहिए।”
संदीप दीक्षित ने दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भीषण जाम लगने और चार लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आंधी-तूफान तो कभी भी आ सकता है। मगर, आम आदमी पार्टी ने पिछले दस सालों में मूलभूत काम को नेस्तनाबूद कर दिया। दिल्ली में सीवर लाइन पूरी तरह से बंद पड़ी हैं और नई सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। वह कहते हैं कि मानसून को लेकर प्लान बना रहे हैं। मैं उनसे कहूंगा कि बारिश मानसून से पहले भी हो सकती है, इसलिए दिखावे की राजनीति छोड़कर भाजपा सरकार को मूलभूत काम करना चाहिए।
–आईएएनएस
एफएम/केआर