जबलपुर. प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने देर रात आदेश जारी कर सात आईपीएस को इधर से उधर किया. जबलपुर एसपी रहे आदित्य प्रताप सिंह को यहां से भोपाल भेजा गया जो किए अब पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक का पद संभालेंगे. एसपी देवास रहे आईपीएस संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी बनाया गया है.
जो एक से दो दिन में शहर की कमान संभाल लेंगे. जिले के नए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधियों के हौसलों को पस्त करना ही उनका लक्ष्य है.
उन्होंने बताया कि वे संभवत गुरुवार या शुक्रवार को जबलपुर एसपी की कुर्सी संभाल लेंगे. ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले अधिकारियों से बैठक कर जिले की मुख्य समस्याओं और चुनौतियों की जानकारी ली जाएगीए इसके बाद उनके समाधान के ठोस प्रयास किए जाएंगे.