संभल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार को थाने में भीषण आग लग गई। आग से थाना परिसर में खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए हैं। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाई टेंशन लाइट का तार गिरने से संभल के हयातनगर थाना परिसर में आग लगी है। आग लगने के बाद पुलिसकर्मी थाने से बाहर निकल गए।
जानकारी के अनुसार, थाना भवन के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन जा रही है। शनिवार देर शाम लाइन में फाल्ट होने की वजह से तार टूटकर गिर गया। तार थाना परिसर में गिरा और देखते ही देखते वाहनों में आग लग गई। जब तक घटना की जानकारी थाने में बैठे पुलिसकर्मियों को मिली, आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से थाने में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
थानाध्यक्ष ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग भी थाने पर जमा हो गए। तुरंत आग की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
सूत्रों के अनुसार, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। परिसर में खड़े लगभग 10 से 12 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, वाहन थाने के मालखाने में जमा थे। वाहनों में एक कार, ट्रक, मिनी ट्रक, टेंपो और ई-रिक्शा शामिल हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/