संभल, 3 जनवरी (आईएएनएस)। यूपी के संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वक्फ जमीन विवाद और संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा पर अहम टिप्पणी की। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस ने वफ्फ से जुड़ी जमीन को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा, 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने वक्फ से संबंधित जमीन विवाद के बारे में बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक टीम का गठन किया था। टीम की जांच में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस जमीन को अपना बताने का दावा किया था। इसके आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक त्रिसदस्यीय समिति जो डीएम द्वारा 29 तारीख को दिए गए दस्तावेजों के आधार पर बनाई गई थी, उसने इस मामले की जांच की। समिति की रिपोर्ट में यह पाया गया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा किया गया दावा फर्जी प्रतीत हो रहा था। इसके बाद कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
उन्होंने बताया कि मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। अगर कोई व्यक्ति सामने आकर दावा करता है कि यह जमीन उसकी है, तो उस दावे के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुछ व्यक्तियों ने जमीन के दावे में सरकारी संपत्ति जैसे सरकारी भवनों को भी शामिल कर लिया था, लेकिन असलियत यह नहीं है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने 24 नवंबर को थाना नखासा क्षेत्र के खेड़ा में हुई हिंसा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस हिंसा के दौरान एक व्यक्ति ने छत से पुलिस पर गोली चलाई थी, जो एसपी के पैर में लगी थी। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी का नाम साकिब उर्फ तिलन है, जो इस हिंसा का मुख्य अभियुक्त है। यह व्यक्ति दिल्ली के लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में एक महीने तक घूमता रहा, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक 12 बोर का तमंचा और कुछ जिंंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिन्हें उसने घटना में इस्तेमाल किया था। मुख्य अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी