नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। संसद परिसर में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार यह दावा कर रही है कि कुंभ की व्यवस्था में हजारों करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। सरकार ने दावा किया था कि हम किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने देंगे और जहां तक मेरी जानकारी है, अब तक करोड़ों लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ये लोग एक साथ वहां पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद अव्यवस्था देखने को मिल रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव अकेली लड़ेंगी। वो कांग्रेस पार्टी के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी, क्योंकि इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में था, लेकिन अब यह गठबंधन नहीं रहा। अब इसमें फूट पड़ चुकी है। ममता बनर्जी का ऐलान बिल्कुल ठीक है। वो अब कांग्रेस के साथ नहीं है। अकेले ही चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के विरोध में चुनाव लड़ा है। मौजूदा स्थिति को देखकर मुझे यह लगता है कि कोई भी पार्टी अभी कांग्रेस के साथ नहीं जाएगी। ऐसी स्थिति में 2029 का चुनाव हमारे लिए बेहद ही आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा ‘आप’ विधायक के संग बैठक किए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद उन्हें इस बात की आशंका है कि उनके विधायक भाजपा में जा सकते हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने यह बैठक आहूत की है। लेकिन, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब में कुछ भी ठीक नहीं है, ना ही वहां के किसानों को न्याय मिल रहा है, ना ही गरीबों को न्याय मिल रहा है। जिसे देखते हुए पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से खफा हैं।
वहीं, उन्होंने विपक्ष द्वारा कुंभ हादसे पर राजनीति करने पर भी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि विपक्ष को कुंभ हादसे पर किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कुंभ में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि पुलिस के लिए भी स्थिति को काबू में करना मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद योगी जी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्थिति को सामान्य किया जाए। लिहाजा, मुझे लगता है कि विपक्ष को कुंभ हादसे पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करनी चाहिए।
शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के कहर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हर साल दिल्ली में सर्दियों में पराली जलाने की वजह से एयर क्वालिटी बिगड़ जाता है। एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। इससे लोगों को कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हमने अपनी कमेटी की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश किया है।
–आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी