रियाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)। सउदी अरब के शहर जेद्दा में यूक्रेन संकट पर बैठक शुरू हो गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के एक सूत्र ने अल अरबिया न्यूज को बताया कि शनिवार को बैठक के दौरान यूक्रेन द्वारा प्रस्तावित 10 सूत्री शांति योजना का कई देशों ने समर्थन किया।
अल एख़बरिया न्यूज़ के अनुसार, बैठक में लगभग 40 देशों के सुरक्षा सलाहकारों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया, इसका उद्देश्य एक समाधान निकालना है जो स्थायी शांति प्राप्त करेगा और यूक्रेन संकट के मानवीय प्रभावों को कम करेगा।
इसका उद्देश्य राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों से व अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को मजबूत करने वाले तरीके से संकट का समाधान सुनिश्चित करना भी है।
–आईएएनएस
सीबीटी