जबलपुर. कटनी जिले में एक सचिव को रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा है. ग्राम पंचायत खड़ौला के सचिव शुभराज सोनी द्वारा बल्लू यादव से एनओसी जारी करने के एवज में 35हजार की रिश्वत मांगी थी. आवेदक के आग्रह करने पर सौदा 21 हजार में तय हुआ था. पीडित बल्लू यादव ने इस संबंध में लोकायुक्त से षिकायत की थी.
लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी के नेतृत्व में 8 सदस्यीय टीम ने ग्राम पंचायत खड़ौला भवन पहुंचकर आरोपी सचिव शुभराज सोनी के 10हजार की रिश्वत लेते ही रंगहाथ पकडा.
लोकयुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत मिलते ही पूरी कार्रवाई की रूपरेखा बनाई गई और सचिव को 10हजार की पहली किस्त के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है. कार्रवाई में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, टीआई नरेश बाहर, मंजू किरण तिर्की सहित अन्य 5 कर्मचारी शामिल थे.