मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। एक्टर रजनीश दुग्गल अपकमिंग वेब सीरीज वीडियोकैम स्कैम में नजर आएंगे, जो वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है। इसका निर्देशन वैभव खिस्ती ने किया है।
एक्टर ने कहा, कहानी इंदौर पर आधारित है। इस कहानी के बारे में जो अनोखा है, वह है घोटाला और लोगों का एक बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है।
ब्लू ड्रॉप फिल्म्स द्वारा निर्मित सीरीज के कुछ हिस्सों को मुंबई में भी शूट किया गया। एक्टर अमृता खानविलकर, फर्नाज शेट्टी, कुंज आनंद, आराधना शर्मा और प्रीतम सिंह भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें वेब सीरीज में काम करने में कितना मजा आता है, खास तौर से ऐसी सीरीज, जो वास्तविकता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा, सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज हमेशा दर्शकों को आकर्षित करती है।
रजनीश दुग्गल करियर में एक्सपेरिमेंट के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा, मैं विभिन्न रास्ते तलाश रहा हूं। मैं सोच-विचार कर काम चुनता हूं और करता हूं। वेबसीरीज और शॉर्ट फिल्मों का बूम यहां मौजूद है। दर्शक नए कंटेंट भी खोज रहे हैं। हर किसी के करियर में सही अवसर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम