रतलाम, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के बिगडे़ बोल सामने आ रहे हैं। अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उन्होंने अपने पुराने साथी और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को सांप करार दिया है।
इस पर भाजपा ने मोहब्बत की दुकान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।
प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज हैं और उन्होंने रतलाम के आलोट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
गुड्डू के मैदान में उतरने से कांग्रेस की चिंता बढ़ाने लगी है। यही कारण है कि पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने गुड्डू पर हमला बोला है।
गुड्डू के आलोट से चुनाव लड़ने को लेकर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर वर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का धर्म है कि अगर सांप भी सामने आए तो कूद जाओ और सांप भी कटता है तो कटे, लेकिन गुड्डू के परिवार को कांग्रेस ने क्या नहीं दिया, उन्हें युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, सांसद बनाया, विधायक बनाया, क्या वे राष्ट्रपति बनना चाहते हैं।
वर्मा के इस बयान को साझा करते हुए भाजपा के मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा है, नमक हरामी सांप, मोहब्बत की दुकान से यह भाषा शैली है सज्जन सिंह वर्मा की पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के लिए।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी