जबलपुर. सडक़ हादसे में पुस्तक विक्रेता विनय पुस्तक सदन के मालिक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मालवीय चौक स्थित विनय पुस्तक सदन के मालिक मनोज गुप्ता की दुकान सुपरमार्केट में हैं.
जब वह अपनी मोपेड से दुकान से रसल चौक की तरफ जा रहे थे तभी उस वक्त एक ई रिक्शा की टक्कर लग गई और उनका सर डिवाइडर से जा टकराया जिसके बाद उन्हें पास में ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहां ब्रेन हेमरेज होने के उपरांत उनकी मौत हो गई.