अनूपपुर, देशबन्धु. जिला मुख्यालय सहित कोतमा एवं जैतहरी नगर के बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों तक अपनी दुकान सजा कर सड़को पर किए गए अतिक्रमण एवं अवैध तरीकों से अव्यवस्थित वाहनों के कारण आमजनों को हो रही परेशानियों के कारण देशबन्धु ने खबर का प्रकाशन करते हुए एसपी सहित यातायात विभाग को मामले का संज्ञान में लाया गया.
जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी मोती उर्र रहमान के निर्देशन में सप्ताह में एक दिन नगर के बाजारों में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ यातायात विभाग एवं संबंधित थाना की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने निर्देश दिए गए.
जिसमें प्रत्येक मंगलवार कोतमा, गुरुवार को अनूपपुर तथा प्रत्येक शनिवार जैतहरी के मार्केट में शाम 5 से 8 बजे तक यातायात को व्यवस्थित एवं सुगम बनाने हेतु अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जो दुकान फुटपाथ तक फैली हुई है उनका सामान हटावाया जाएगा, स्थाई रूप से रोड पर पार्क गाड़ियों को हटवाने के साथ चालानी कार्रवाई की जावेगी, तथा पार्किंग के स्थान चिन्हित किए जाएंगे, उन्हीं स्थान पर पार्किंग सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही रोको टोको अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत वाहन चालकों को यातायात नियामें के बारे में जानकारी देते हुए उन्हे जागरूक किया जाएगा.
एक माह तक समझाइस उसके बाद होगी कार्यवाही
इस अभियान के तहत एक माह तक प्रत्येक सप्ताह दुकान संचालकों एवं वाहन चालकों को समझाएं दी जाएगी, इसके बाद ना मानने वालों पर कार्यवाही की जावेगी. इसी क्रम में इस सप्ताह अनूपपुर एवं कोतमा में यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा मार्केट में संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए दुकान संचालकों को फुटपाथ से सामान हटाने की समझाइस दी गई है. शनिवार को यह कार्यवाही जैतहरी में की जावेगी.