शहडोल, देशबन्धु. यदि आप शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रात का सफर कर रहे हैं तो आपको सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है, क्योंकि रात के अंधेरे में कभी भी कहीं आपका सामना बाघ से हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दो दिनों में जिले के अलग-अलग हिस्सों में कई जगह लोगों का सामना टाइगर से हुआ है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऐसा एक वीडियो बीती रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें नजर आ रहा है कि कार में सवार लोग जा रहे हैं कि तभी उनका सामना सड़क किनारे घूम रहे टाइगर से हो गया. कड़कड़ाती ठंड में सड़क किनारे बाघ को देखकर लोग सहम गए और टाइगर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. एक शुक्ला परिवार अपने चार पहिया वाहन से देवगांव से जरहा टोला आ रहा था,तभी उन्हें कोटा के जंगल में सड़क किनारे बाघ दिखाई दिया. यह मामला जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार केशवाही के जरहा टोला के रहने वाले तीरथ शुक्ला आपने परिवार के साथ देवगांव से आपने घर चार पहिया वाहन में सवार होकर सोमवार की शाम तकरीबन 7 बजे जरहा टोला जा रहे थे. तभी रास्ते में कोटा जंगल में अमराडंडी के पास सड़क किनारे विशालकाय एक बडा टाइगर देख वह सहम गए, उनके साथ वाहन में उनका परिवार भी सवार था.
तीरथ शुक्ला ने बताया कि हमेशा केशवाही वन परिक्षेत्र में जंगली जानवर दिखाई देते हैं, लेकीन उनकी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नही है. और जंगलों में शिकारी करंट भी लगते हैं,कई बार मामले की शिकायत स्थानी वन विभाग के अधिकारियों से की गई है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता. केशवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकुर तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी लगने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइए दी जा रही है.
सोमवार को इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हुआ जो शहडोल से लगे हुए घुनघुटी के पास का है बताया जा रहा है कि घुनघुटी के पास सड़क किनारे एक गांव में सुबह लगभग 11 बजे एक टाइगर लोगों को सड़क किनारे धूप में बैठा हुआ नजर आया. यह टाइगर काफी देर तक सड़क के किनारे ही बैठा रहा.