शहडोल. जमुआ के आगे देसी चूल्हा के पास शुक्रवार की रात हुए एक सड़क हादसे के बाद वहां लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया था. सड़क जाम कर पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में
सोहागपुर पुलिस ने कुछ युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
सोहागपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
राहुल प्रजापति, राहुल अगवानी, किशन यादव, सुदोभ सिंह, विशाल असवानी, अजीत यादव, सनी जायसवाल एवं चार अन्य के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही में अवरोध पैदा करना एवं सड़क जाम करने पर सोहागपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि सोहागपुर थाना क्षेत्र देसी चूल्हा ढाबा के समीप बीती रात्रि हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था. हादसे में मृतक की पहचान नेमशाह सिंह 26 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां के रूप में हुई थी. इसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह से टक्कर मार दी थी जिससे उसकी बाइक भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी.