जबलपुर. बरगी थानातंर्गत मानेगांव क्षेत्र सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस को टेमर निवासी राहुल पटेल ने बताया कि उसके मामा का लड़का 32 वर्षीय जितेन्द्र पटेल झण्डू कंपनी मंडला वायपास में सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करता है. जिसके बाद सालीवाड़ा निवासी 22 वर्षीय दुर्गेश राव भी मोटर साइकिल से काम पर जाता था. जिनकी ड्यूटी शाम 7 बजे से सुबह 8 बजे तक रहती थी.
डियूटी से लौटते समय मानेगांव भारत बेंज के सामने बरगी में एक्सीडेण्ट से दोनेां की मृत्यु हो जाने की उसे फोन से सूचना मिली. जिस पर उसने जाकर देखा जितेन्द्र पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी टेमर एवं दुर्गेश राव उम्र 22 वर्ष निवासी सालीवाडा की मृत्यु हो चुकी थी. सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है.