शहडोल, देशबन्धु. कोयलांचल नगरी धनपुरी की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ प्रभात बरकड़े ने वार्ड क्रमांक 17 और 18 में औचक निरीक्षण किया.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बरकड़े ने इस दौरान वार्ड में रह रहे नागरिकों से उनको हो रही असुविधाओं और वार्ड में हो रही साफ सफाई के संबंध में आवश्यक जानकारी ली.
नागरिकों ने जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बताया कि साफ सफाई ढंग से नहीं हो रही है जिस कारण उन्हें असुविधा हो रही है तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बरकड़े ने वार्ड प्रभारी को तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और उसका निराकरण करने के निर्देश दिए.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बरकड़े ने नागरिकों को यह समझाइश भी सभी दी की वे घर-घर कचरा संग्रहण वाहन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दें. उन्होंने नागरिकों से यह अपील भी की कि सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग कतई न करें.