पन्ना. पन्ना जिले के अमानगंज थाना अन्तर्गत 19 जनवरी को लगभग 4 बजे सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें किसी अज्ञात वाहन द्वारा बेगनआर कार को बुरी तरह टक्कर मार दी, जिसमें सवार पांच लोगो में दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तथा तीन लोगो को जिला चिकित्सालय बुरी तरह टक्कर मार दी, जिसमें सवार पांच लोगो में दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तथा तीन लोगो को जिला चिकित्सालय लाया गया.
जिसमें एक की ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार झांसी निवासी पाल परिवार तेलगांना में अपना व्यवसाय करता था, तथा सारे परिवार के साथ वहीं पर रहता था, जिसमें चन्द्रशेखर पाल की शादी आगामी 6 फरवरी को है जिसको लेकर व्यवस्था बनाने के लिए उक्त परिवार तेलगांना से अपनी बेगनआर कार क्रमांक ऐपी 31 सीजी 6968 पर सवार हो कर 18 जनवरी को चले थे.
जिसमें सवार अनिल पाल, चन्द्रशेखर पाल, मानवी पाल, सुनिता पाल तथा छोटू पाल सवार थें. उक्त लोग कटनी से होते हुए अमानगंज के पास इटोरी मोड़ पर किसी अज्ञात बड़े वाहन की टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त हुए सामने की टक्कर जोरदार होने के चलते कार मे सवार अनिल पाल भतिजा चन्द्रशेखर पाल, पुत्री मानवी पाल, की मौत हो गई, तथा अनिल पाल की पत्नी सुनीता पाल तथा पुत्र छोटू पाल बहुत ही गंभीर हालत मे है जो की पन्ना जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है.
ज्ञात हो कि घटना की जानकारी अमानगंज पुलिस को लगने पर घायल तथा म्रतको को 108 वाहन से अमानगंज लाया गया था, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई थी, उनका पोस्ट मार्टम अमानगंज मे ही कराया गया, तथा तीन लोगो को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था.
जिसमें जिला चिकित्सालय में चन्द्रशेख की मौत हो गई, तथा सुनीता एवं छोटू का ईलाज चल रहा है, घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनो को दी, परिजन भी पन्ना पंहुच गये तथा पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिये गये, एवं घायलो को परिजनो ने अन्य अस्पताल मे ईलाज कराने के लिए ले गये है, उक्त घटना से पन्ना जिले में भी शोक का माहोल कायम है.