सतना, देशबन्धु। अब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति इतना संजीदा है जिसका कोई हिसाब नहीं। इसी लिए सरकार ने ‘अस्पताल आपके द्वारÓ अवधारणा को मूर्ति रूप देने के लिए सतना वासियों को मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात दी है। उक्त उद्गार सांसद गणेश सिंह रविवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाते हुए कहा। सांसद ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने रविवार को सांसद गणेश सिंह ने चार मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन चलित वाहनों में गांवों में बीमार लोगों को न सिर्फ प्राथमिक उपचार मिलेगा बल्कि जांच भी होगी।
सभी सुविधाएं
ये वाहन नि:शुल्क चलित अस्पताल के रूप में काम करेंगे। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हर वाहन में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगा। जो बीमार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराएंगे।
गेल इंडिया का सहयोग
बताया गया है कि यह सुविधा
गेल इंडिया के सहयोग से सतना को मिली 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का मुफ्त इलाज करेगी। जिसके चलते ग्रामीण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
तैयार होगा साप्ताहिक कार्यक्रम
तो वहीं सीएचएचओ डॉ. एल के तिवारी के अनुसार, इन चलित अस्पतालों का साप्ताहिक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। ये मोबाइल यूनिट न केवल मरीजों का प्राथमिक उपचार करेंगी, बल्कि उनकी नियमित जांच भी करेंगी।
जुड़ेगे ट्राइवल इलाके
सांसद गणेश सिंह ने बताया कि इन यूनिटों को खासतौर पर उन इलाकों में भेजा जाएगा, जहां के लोगों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है। यह पहल ‘अस्पताल आपके द्वार की अवधारणा पर आधारित है।