सतना, देशबन्धु। सतना से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 279 बुजुर्गों को लेकर स्पेशल ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे 11 कोच की यह ट्रेन सतना जंक्शन से चली।
यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन ने हर कोच में बुजुगोज़्ं की सहायता के लिए विशेष कमज़्चारी तैनात किए हैं। यात्रियों को ट्रेन में ही नाश्ते और खाने की सुविधा मिलेगी। यात्रा शुरू होने से पहले सभी तीथज़्यात्रियों को
एसडीएम राहुल सिलाडय़िा और अन्य कमज़्चारी यात्रा की शुरुआत के समय मौजूद रहे। इस तीथज़् यात्रा में कटनी और जबलपुर से भी यात्री शामिल होंगे। विशेष रूप से बुजुगज़् महिलाएं इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित दिखीं।