करनाल, 30 नवंबर (आईएएनएस)। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार करनाल पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर तंज कसा। चुनाव हार के बाद कांग्रेस के ईवीएम पर सवाल उठाने के सवाल पर सतीश पूनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उसी ईवीएम से प्रियंका गांधी चुनाव जीती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि फिर कांग्रेस बता दे कि प्रिंयका के चुनाव में भी गड़बड़ थी। कांग्रेस के लिए मीठा-मीठा गपगप और खारा-खारा थू-थू, जीते तो ठीक हारे तो ठीकरा ईवीएम पर। इस बार तो हरियाणा में हद कर दी उन्होंने, ईवीएम की बैटरी पर ही सवाल खड़ा कर दिया। कांग्रेस को अपनी बैटरी दुरुस्त करनी चाहिए, ताकि वो कम से कम मुख्यधारा की राजनीति में इज्जत से काम कर सके। आरोप-प्रत्यारोप का युग अब चला गया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ठीक ही बयान दिया कि कांग्रेस को अपनी रणनीति, संगठन और उसके तौर तरीकों में बदलाव करना चाहिए। हिंदुस्तान के आम आदमी को कांग्रेस की दो बातें चुभती हैं। एक तो विदेशों में जाकर हिंदुस्तान के लोकतंत्र का मखौल उड़ाते हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं के बारे, लोकतंत्र की प्रक्रिया के बारे में, चुनाव की प्रक्रिया के बारे में सवाल खड़ा करते हैं।
सतीश पूनिया ने कहा कांग्रेस पार्टी को नीति से विचारों से लोगों ने नकार दिया है, इसलिए कांग्रेस इतिहास के सबसे बुरे दौर में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा पार्टी किसी योग्य कार्यकर्ताओं को आगे भेजती है और योग्य कार्यकर्ताओं को ही आगे भेजा जाएगा।
सतीश पुनिया ने आगे कहा कि पिछले लगभग साढ़े दस सालों में देश में शासन के जरिए, सुशासन के जरिए एक बड़ा बदलाव आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए और युवाओं के लिए जो कहते हैं, अनेक अभिनव योजनाओं से उनका जीवन बदलने की कोशिश की है वह आत्मनिर्भर हुए हैं। उसी कड़ी में हरियाणा इस बात का साक्षी है कि जब आपस में लिंगानुपात का फर्क था तो हरियाणा पहला प्रदेश बना जहां से पीएम मोदी ने 2015 में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का आगाज किया और हरियाणा से लेकर देश में लिंगानुपात बराबर आया। बेटियों को सम्मान भी मिला, सुरक्षा भी मिली और स्वाभिमान भी मिला।
उन्होंने आगे कहा कि उसी तर्ज पर नौ तारीख को बीमा सखी योजना के माध्यम से एक लाख ऐसी महिलाओं को बीमा एजेंट्स के जरिए उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पोस्टल विभाग में राजकीय कार्यक्रम है। आयोजक भी वही है। हम पार्टी के तौर पर उनका अभिनंदन करेंगे। इस बात का अभिनंदन करेंगे कि उन्होंने नवाचारों के जरिए खासतौर पर महिलाओं का जीवन बदला। उन्होंने कहा कि पानीपत में यह कार्यक्रम होगा और सभी जो है इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे है।
–आईएएनएस
एफजेड/