कानपुर, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पार्टी नेताओं को फंसाने का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव सोमवार शाम झांसी में थे, जहां उन्होंने जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव से मुलाकात की।
सपा प्रमुख ने कहा कि, सपा विधायक इरफान सोलंकी और दीप नारायण के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई सत्ता में आने पर पार्टी को इसी तरह से कार्रवाई करने का कड़ा संदेश है।
बैठक के बाद अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, सरकार सभी मोचरें पर विफल रही है। इसके पास बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई जैसी समस्याओं का कोई समाधान नहीं है।
अखिलेश ने कहा, दीप नारायण निर्दोष हैं, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे यकीन है कि दीप नारायण जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, मैं चाहता हूं कि देश एकजुट रहे।
–आईएएनएस
पीटी/सीबीटी