नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डी गुकेश को सबसे कम उम्र का विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई दी. उन्होंने उनकी उपलब्धि को ऐतिहासिक और अनुकरणीय बताया.
एक्स पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के हैंडल से की गई पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय!”
पीएम मोदी ने कहा, ”गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई. यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है. उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”
डी गुकेश की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर डी गुकेश को हार्दिक बधाई. उन्होंने भारत को बेहद गौरवान्वित किया है. उनकी जीत शतरंज की महाशक्ति के रूप में भारत के अधिकार पर मुहर लगाती है. शाबाश गुकेश! प्रत्येक भारतीय की ओर से, मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी गौरवान्वित करते रहें.”
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी डी गुकेश को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”डी गुकेश को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. प्रतिष्ठित विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने और शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनने के लिए. आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.”
–आईएएनएस
आरआर/