चौरई, देशबन्धु. पूरे नगर में नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर खास जनों से लेकर आम जनों तक प्रतिदिन नकारात्मक चर्चा निरन्तर जारी है विगत दिनों नगरीय निकाय की छिंदवाड़ा में कलेक्टर द्वारा ली गई समीक्षा वैठक में नगरपालिका में पदस्थ सी एम ओ अभयराज सिंह एवम इंजीनियर आशिफ शेख को व्यक्तित्व कारण बताओ नोटिस.
अंतिम नोटिस जारी किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास की स्वीकृत स्किम में स्वीकृति के 8 दिनों में कार्य प्रारंभ कर देना था जिसमे करोड़ो के काम है कार्यालय भवन, कम्युनिटी भवन विभिन्न सी सी रोड आदि है आज तक प्रारम्भ नही की गई लेकिन किस ठेकेदार को काम देना है यह ऑन लाइन सेटिंग कर निश्चित कर ली गई मुख्यमंत्री अधोसरंचना विकास में 15 प्रतिशत कमीशन भी तय कर लिया गया पूरे कार्य अधिक प्रतिशत पर किये जाना है यानी करीब 3 करोड़ के काम है.
नगरपालिका जगह का रोना लेकर कशमश हो रही है नगरपालिका की सभी अनुउपयोगी शाश्कीय रिक्त स्थान नगरीय निकाय के है इन्हें कलेक्टर के साथ वैठक कर सभी नजूल की जगह नगरीय निकाय की होगी.
अभी तत्काल में अभी जो अस्पताल का पुराना स्थान है वह रिक्त है वह महत्वपूर्ण लोकेशन में है उच्च स्तर पर वह स्थान नगरपालिका को अपने मद में आवंटित करवाना चाहिए मेन रोड पर वन विभाग ने जबरन अत्यंत महत्वपूर्ण जगह पर अनोपयोयी कब्जा किया है वह जमीन नजूल की है उसे नगरपालिका को अपने कब्जे में लेकर 3 मंजिल कम्युनिटी हाल बना लेना चाहिए. बाजार चौक में एक शाश्कीय भवन खंडहर हो रहा है आसपास के लोग कब्जा कर रहे है उसे भी तत्काल अपने कब्जे में लेना चाहिए आबादी बढ़ने एवम बस स्टैंड से चमन घाटी तक अब बहुत ट्रैफिक रहता है.
जो विश्राम गृह कभी शहर के बाद अधिकारी गणों एवम जनप्रतिनिधियों की गोपनीयता वैठक या अन्य उपयोग में आता था अब वह नए आये अधिकारी गणों की रुकने का स्थान भर रह गया है या फिर नगर के सभांत कहे जाने वाले लोगो के जाम टकराने के स्थान रेस्ट हाउस में बहुत बड़ा स्थान है रेस्ट हाउस सब शहर से 1या 2 किलोमीटर दूर ही उपयोगी है जैसे सोयाबीन प्लांट में बहुत सुंदर रेस्टहाउस बर्वाद हो रहा है कलेक्टर उसे या वंहा की शाश्कीय जगह पर पी डब्लू डी का रेस्ट हाउस बनबा सकते है चौरई को करीब 3 से 4 एकड़ जगह प्राप्त होगी जो बहुत है मुख्यमंत्री अधोरचना म प इ बी के जो सत्ता से जुड़े लोगों ने नगरपालिका की फेंसिंग तोड़ कर कब्जा कर लिए है वँहा पर बढ़िया शॉपिंग काम्प्लेक्स बनबा सकती है.
जिला कलेक्टर ने जिन धाराओं के अंतर्गत दोनों अधिकारियों को सो काश नोटिस दिए है वे उनके सर्विस स्थिरता कदाचरण आदि गम्भीर परिणाम दायक है.