प्रयागराज, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी अब जनता से कट चुकी है।
आदित्य ठाकरे द्वारा समाजवादी पार्टी को भाजपा की ‘बी टीम’ बताने को लेकर उन्होंने कहा कि सपा के वर्तमान हालात यह साफ दर्शाते हैं कि वह जनता से दूर होती जा रही है। समाजवादी पार्टी का जो सिद्धांत है, वह लगातार जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर केवल व्यक्ति विशेष को निशाना बना रहा है। हाल ही में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है। उनकी कार्यशैली केवल व्यक्तिगत लाभ के इर्द-गिर्द घूम रही है और यह पार्टी जनता के मुद्दों से बहुत दूर हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक की स्थिति भी अस्वस्थ है। आपस में ही इनके विचारधारा और सिद्धांतों में मतभेद हैं। यह गठबंधन केवल व्यक्तिगत हितों के लिए बना है। लोकसभा चुनाव में इनका लक्ष्य तो पूरा हो गया, लेकिन चुनाव परिणामों के बाद उनकी स्थिति कमजोर हो गई है। जब सिद्धांत और विचार अलग-अलग होते हैं, तो ऐसे गठबंधन का कोई स्थायित्व नहीं हो सकता और यही हाल इनका होगा।
प्रयागराज में चल रहे विकास कार्यों और आगामी कुंभ मेला की तैयारियों के बारे में प्रवीण पटेल ने बताया कि सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन पर उन्होंने कहा कि प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जो भी सुविधाएं लोगों को प्रदान की जा रही हैं, उसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेल मंत्रालय भी इस दिशा में काम कर रहा है।
उन्होंने अश्विनी वैष्णव को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रयागराज के विकास के लिए हजारों करोड़ों रुपये का निवेश लेकर आए हैं। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा करेंगे और यहां पर किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस यात्रा से प्रयागराज को और भी विकास की दिशा में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर रही है। इस बार कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, और हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि उनका अनुभव सुरक्षित और सुगम हो।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे