जबलपुर. मझौली थानांतर्गत तागबैहर भटिया कॉलोनी में बीती रात भूमिया समाज की चल रहीं बैठक के दौरान पप्पू भूमिया ने हरीलाल पर पुराने विवाद को लेकर डंडे से हमला कर दिया. जिससे हरीलाल को चोटे आ गई. समाज के अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो पप्पू जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि ग्राम तागबैहर में बीती रात समाज की बैठक चल रही थी. जिसमें 55 वर्षीय हरीलाल भूमिया भी शामिल थाा. रात्रि करीब नौ बजे बैठक के दौरान ही पप्पू भूमिया ने पुराने विवाद को लेकर हरिलाल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जब हरीलाल ने विरोध किया तो पप्पू भूमिया ने हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए डंडे से हमला कर दिया.
जिससे हरिलाल के सिर में गंभीर चोट आ गई. जिसके बाद समाज के अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपी पप्पू जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.