मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद रामदास अठावले ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हवा अपने पक्ष में होने का दावा किया और भाजपा और आरएसएस को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
चुनावी राज्य महाराष्ट्र में प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। इसको लेकर लेकर रामदास अठावले ने आईएएनएस को बताया कि माहौल बहुत अच्छा है। लोकसभा के समय माहौल हमारे खिलाफ था, लेकिन इस बार का चुनाव संविधान और आरक्षण के प्रचार पर नहीं चलेगा, यहां विकास के मुद्दे पर ही चुनाव होने वाला है। पूरे महाराष्ट्र की स्थिति बहुत अच्छी है। अनुमान है कि हमें कम से कम 170 मिलेंगी और महायुति की सरकार बनेगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा यह कहना कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जहरीले सांप हैं और इनको कुचल देना चाहिए, पर रामदास अठावले ने कहा कि वो ऐसी बातें करते रहते हैं और कांग्रेस हमेशा ऐसे ही प्रचार कर अपनी राजनीति को चलाती आई है और दलित-मुसलमानों को अपनी तरफ खींचने का काम किया है। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और वो जमाना जा चुका है। अब सबका साथ-सबका विकास का जमाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खुशहाली से आगे बढ़ रहा है। जहां पहले विकास नहीं दिखता था, वहीं अब सबको यह दिख रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान समाज में फूट डालने वाला है। वो समाज को तोड़ने के लिए ऐसा कह रहे हैं, जबकि हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं। हम देश को एक अच्छी ऊंचाई तक पहुंचाएंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है, वहीं चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी