कोठी, देशबन्धु. जिले में धान खरीदी शुरू हो चुकी है. गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी केदो में समिति प्रबंधकों द्वारा व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है, जिसमें किसानों से 40 किलोग्राम 500 ग्राम की जगह 41 किलोग्राम से 42 किलोग्राम तक तौल लिया जा रहा है उसके साथ ही प्रति क्विंटल के हिसाब से 20 से लेकर 50 तक वसूल किया जा रहा है जिसकी व्यापक पैमाने पर शिकायतें मिल रही है.
कोठी में कनक वेयरहाउस में संचालित सेवा सहकारी समिति मर्यादित हिरौंदी केंद्र क्रमांक 2312041 में धान खरीदी के नाम पर किसानों के साथ लगातार धोखाधड़ी की जा रही है, तौल के नाम पर 41 से 41.5 किलोग्राम तौल ली जा रही है और किसानों से 20 से 30 रुपए प्रति क्विंटल तौलाई ली जा रही है वही ंअगर किसान इसका विरोध करते है तो उसकी धान खराब कहकर उसको परेशान किया जाता है.
आखिर किसानों के साथ ऐसी ठगी कब तक चलेगी वहीं झाली स्थित एसएस वेयरहाउस में कुछ इसी तरह की जानकारी सामने आई जिसमें किसानों के साथ लगातार लूट कर रहे समिति प्रबंधक अपनी मनमानी पर उतारू है तौल के नाम पर 41से 42 किलोग्राम तक लिया जा रहा है धान की तौलाई के नाम पर 20 रुपए प्रति क्विंटल तक किसानों से वसूला जा रहा है आखिर किसानों के साथ हो रही लूट पर लगाम कब लगेगी.