पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को महासप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा के दर्शन किए। इस दौरान, उन्होंने मां की आरती उतारी और पूजा पाठ भी किया।
सम्राट चौधरी ने कहा, “मां दुर्गा के पट आज आम लोगों के लिए खोले गए। हमने मां दुर्गा की पूजा की। हमने बिहार की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हमने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि हमारा राज्य आर्थिक रूप से विकास करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अनवरत विकास का नया प्रतिमान गढ़ेगा और देश भी बढ़ेगा।”
बता दें कि सम्राट चौधरी विजयादशमी के दिन सरकारी बंगले में प्रवेश करेंगे। पहले यह बंगला राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आवंटित किया गया था। लेकिन, अब यह बंगला सम्राट चौधरी को आवंटित कर दिया गया है।
इस बीच, तेजस्वी पर सरकारी बंगले से सरकारी सामान ले जाने का आरोप लगा है। लेकिन, राजद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे घटिया राजनीति से प्रेरित बताया है।
इसी पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैंने उनके बंगले से संबंधित खबरें टीवी और यूट्यूब पर देखी है। बंगला सरकार की ओर से सुसज्जित करके जिस व्यक्ति को दी जाती है, उस व्यक्ति को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि उसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना हो। अगर कोई छेड़छाड़ होगी, तो जिम्मेदार वही व्यक्ति होगा, जिसे यह आवंटित किया गया है।”
बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं तेजस्वी यादव को चुनौती देता हूं, जो बातें हमने कही है, उसे किसी भी कीमत पर साबित करके दिखाए। आखिर क्या दिक्कत है, कोर्ट में तो उन्हें खुद घसीटा गया है, आखिर वो हमें क्या ही कोर्ट में घसीटेंगे। जिस तरह से अखिलेश यादव टोटी लेकर गए थे, उसी तरह से वो भी सरकारी बंगले से सारा सामान लेकर चले गए हैं।”
बता दें कि तेजस्वी यादव ने भाजपा के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने भी मेरे ऊपर सरकारी बंगले से सामान चोरी करने का आरोप लगाया है, उन सभी के खिलाफ मैं प्राथमिकी दर्ज करूंगा और कड़ी कार्रवाई करवाऊंगा।
तेजस्वी के इस बयान पर नितिन नवीन ने यह प्रतिक्रिया दी है।
–आईएएनएस
एसएचके/जीकेटी