जबलपुर. सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की चपत लगाने का मामला सामने आया. ग्वारीघाट पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबती बर्मन, सोनू बर्मन, मोना बर्मन द्वारा अंकित रजक के खिलाफ शिकायत दी गई थी जिस पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया.
जांच में पाया गया कि अंकित रजक पिता नारायण रजक निवासी पुराना शोभापुर पनेहरा जी.सी.एफ. स्टेट पोस्ट गोकलपुर द्वारा रामबती बर्मन, सोनू बर्मन, मोना बर्मन से कुल 6,50,000 रूपये लेकर ओएफके में सरकारी नौकरी के नाम पर लेकर धोखाधड़ी की गई.
पुलिस ने रामवती बर्मन, सोनू बर्मन, मोना बर्मन के बयान दर्ज करने के बाद अंकित रजक पिता नारायण रजक निवासी पुराना शोभापुर पनेहरा जी.सी.एफ. स्टेट पोस्ट गोकलपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.