पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच सत्तारूढ़ महागठबंधन की सहयोगी पार्टी जदयू के महागठबंधन को छोड़कर फिर एनडीए में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच, राजद ने शनिवार को साफ किया कि वह सरकार नहीं गिराएगी।
राजद के सांसद मनोज कुमार झा ने शनिवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस सरकार को लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सृजित किया हो उसे हम कैसे गिरा सकते हैं। हम उस सरकार को, जिसने रोजगार दिए, अस्पतालों की कायापलट की, उसे हम गिराने के लिए सोच ही नहीं सकते।
इस बयान के बाद तय है कि राजद राजनीतिक स्थिति पर नजर बनाए हुए है और तब तक वह कोई निर्णय नहीं लेगी, जब तक जदयू कोई बड़ा कदम नहीं उठाती।
इससे पहले राजद के विधानमंडल दल की बैठक के संबंध में उन्होंने बताया कि इस बैठक में समकालीन परिस्थियों पर विचार और विश्लेषण किया गया। सभी विधायकों, विधान पार्षदों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को किसी भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम