नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स को 3,500 रुपये प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिया है, जो आज से प्रभावी हो गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। डीजल पर विंडफॉल टैक्स पहले के 1 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 0.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
पेट्रोलियम और जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर कोई विंडफॉल टैक्स नहीं है।
विंडफॉल टैक्स सरकार द्वारा कंपनियों द्वारा अर्जित अप्रत्याशित रूप से उच्च लाभ पर लगाया जाता है।
यह जुलाई 2022 में लगाया गया था। तब से, कच्चे तेल के लिए विंडफॉल टैक्स जुलाई 2022 में 23,250 रुपये प्रति टन से घटकर इस साल 21 मार्च तक 3,500 रुपये प्रति टन हो गया है।
–आईएएनएस
सीबीटी