अंबाला, 3 जनवरी (आईएनएस)। अंबाला के गांव धीन के रहने वाले शूटर सरबजोत सिंह का नाम खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किया गया हैं। ये खबर सुनकर जहां सरबजोत के घर में ख़ुशी की लहर है वहीं अंबाला के लोग काफी खुश हैं।
जहां सरबजोत के पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है वहीं सरबजोत के साथ ट्रेनिंग लेने वाले साथी शूटर आदित्य और अजय का कहना हैं कि उन्हें बहुत ख़ुशी हैं कि उनके साथी को अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। अंबाला के जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा का कहना हैं कि अंबाला मे इस तरह का यह छठा अवार्ड हैं उन्हें बहुत ख़ुशी हैं। सरबजोत को अवार्ड मिलने से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा का कहना हैं कि ये बहुत ही ख़ुशी की बात हैं अंबाला के हिस्से एक बार फिर अर्जुन अवार्ड आया है। उन्होंने कहा कि वे सरबजोत और उनके परिवार को शुभकामनायें देते हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला को ये छठा अवार्ड मिला है जिसकी उन्हें बहुत ख़ुशी हैं। उन्होंने कहा कि सरबजोत को अवार्ड मिलने से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे सरकार का धन्यवाद करते हैं।
–आईएएनएस
आरआर/