मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि न तो वह और न ही उनका प्रोडक्शन बैनर ‘सलमान खान फिल्म्स’ फिल्मों में कास्टिंग के लिए किसी तीसरे पक्ष से जुड़े हैं।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर चेतावनी देते हुए कहा कि धोखाधड़ी के उद्देश्यों के लिए उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुपरस्टार ने इस चेतावनी को ‘आधिकारिक सूचना’ का कैप्शन दिया।
इस पोस्ट के नोटिस में लिखा गया कि ”यह स्पष्ट करना है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है।”
सलमान ने आगे कहा कि इस उद्देश्य के लिए किसी भी ईमेल या संदेश पर भरोसा न करें। यदि कोई भी खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) की स्थापना 2011 में ‘दबग’ स्टार द्वारा की गई थी। इसमें ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हीरो’, ‘दबंग 3’, ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ और ‘किसी का भाई किसी की जान” जैसी फिल्मों को बनाया गया।
अभिनय की बात करें तो सलमान अगली बार कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी