बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने डबलिन में आयरलैंड के प्रधान मंत्री लेओ वारादकर के साथ वार्ता की। ली छ्यांग ने कहा कि दोनों पक्षों को एक दूसरे को अहम साझेदार और विकास के मौके के रूप में देखकर व्यापार का विस्तार करना, हरित विकास व वित्तीय सहयोग मजबूत करना, डिजिटल अर्थव्यवस्था समेत सृजनात्मक सहयोग बढ़ाना चाहिए ताकि सहयोग का केक अधिक बड़ा बनाया जाए।
ली छ्यांग ने कहा कि दोनों देशों के लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए चीन आयरलैंड को एकतरफा तौर पर वीजा मुक्त करेगा। चीन आयरलैंड के साथ संयुक्त राष्ट्र समेत बहुपक्षीय ढांचे में समन्वय व सहयोग मजबूत बनाने को तैयार है। आशा है कि आयरलैंड चीन-यूरोपीय संघ संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएगा।
वारादकर ने कहा कि चीन आयरलैंड का महत्वपूर्ण साझेदार है। आयरलैंड चीन के साथ दोतरफा निवेश बढ़ाने, कृषि, सृजन व हरित विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने और शैक्षिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान गहराने को उत्सुक है। आयरलैंड अधिक चीनी उद्यमों के निवेश का स्वागत करता है और यूरोपीय संघ और चीन का सहयोग गहराने का समर्थन करता है।
वार्ता से पहले वारादकर ने ली छ्यांग के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/