जौनपुर, 14 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह अपनी हार के बाद पहली बार मीडिया के मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने अपनी हार की जिम्मेदारी खुद लेते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति के कारण हार हुई है। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं खुद जनता के बीच नहीं पहुंच पाया। लोकसभा का क्षेत्र बड़ा होता है। निजी तौर पर सबके पास मैं पहुंच नहीं पाया।
उन्होंने कहा कि मैं सांसद नहीं बन पाया, लेकिन जौनपुर जनपद के विकास के लिए मैं प्रयासरत रहूंगा। अब मैं जौनपुर में ही रहकर जनता की सेवा करूंगा। तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।
जौनपुर लोकसभा चुनाव में सपा के बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा के कृपाशंकर सिंह को 99,335 वोटों के अंतर से हराया था। सपा कैंडिडेट बाबू सिंह कुशवाहा को 4,98,138 मत मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को 4,03,372 वोट ही मिला था।
–आईएएनएस
एकेएस/एसकेपी