जबलपुर. साइबर अपराध की रोजाना नई कड़ी सामने आ रहीं है. जहां एटीएस और सायबर सेल ने प्रदेशव्यापी कार्यवाही करते हुए एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया था तो वहीं अब अन्य खाता धारक भी सामने आ रहे है. जिन्होंने कमीशन के लालच में अपना खाता खुलवाये और जालसाजों ने उनके खातों का दुरुपयोग कर राशि ट्रांजेक्शन की.
ऐसा ही मामला रांझी क्षेत्र में सामने आया, जहां दो जालसाजों ने एक युवक को कमीशन का लालच देकर कई बैंकों में खाता खुलवाया और पीड़ित से कह दिया कि तुम्हारा अकाउंट फेल हो गया. जिसके बाद न तो उसे कमीशन मिला बल्कि उसके नाम के खाते से राशि का लेनदेन होने लगा.
जुआं फड़ पर पुलिस की रेड, दस जुआड़ी पकड़े
पुलिस ने बताया कि करोंदा काली मंदिर के समीप निवासी 27 वर्षीय पारस बघेल ने शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उसने बताया कि पांच माह पूर्व उसके मोहल्ले के रहने वाले दीपक चढ़ार ने कहा कि तुम्हारा खाता खुलवाना है, जिसका तुम्हें कमीशन मिलेगा. पूछताछ करने पर आरोपी ने झांसा दिया कि वह शेयर मार्केट काम करता है, जिसमें बैंक खातों की जरूरत पड़ती है. मोटा कमीशन का लालच देकर आरोपी को समस्त दस्तावेजों के साथ बुलाया और अपने साथी विनोद कुमार से मिलवाया.
जिसके बाद राईट टाउन स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में ले जाकर उसके नाम से खाता खुलवाया और अपना दिया नंबर दर्ज कराया. आरोपियों के कहे अनुसार पीड़ित पारस ने बैंक में आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो और मोबाइल नम्बर जो बिनोद ने दिया था वहीं नम्बर दे दिया. उसके लगभग 15-20 दिन बाद दीपक चढ़ार एवं विनोद कुमार मिले. जिनसे पारस ने कहा कि मेरे हिस्से का क्या हुआ तो बोले कि तुम्हारा अकाउंट फेल हो गया है.
ऐसा कहते हुए दोनों उसे 4-5 बैंक और लेकर गए और खाता खुलवाये और दोनों ने कहा कि तुम्हारे सारे खाते फैल हो गये हैं. जिसके बाद पीड़ित को समाचार पत्रों से साइबर अपराध की जानकारी लगी. जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी दीपक चढ़ार एवं विनोद कुमार द्वारा धोखाधड़ी कर खाता खुलवाकर खाता से संबंधित दस्तावेज एटीएम, चेक बुक, पासबुक को अपने कब्जे में लेकर खुलवाये गये खाते से अवैध लेनदेन कर रहे है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.