शहडोल, देशबन्धु. स्थानीय मधुरता सभागार में शहडोल लेडिस क्लब की बैठक संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से साइबर क्राइम के प्रति सजग रहने के लिए चर्चा हुई. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने अपने अनुभव के साथ बताया कि उनके साथ भी कैसे-कैसे ठगी का फोन आया था, लेकिन सचेत रहने पर बच सकें. अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किया. सदस्यों को सचेत रहने के साथ ही साथ हेल्प लाइन नंबर 1930 को भी सभी को नोट कराया गया कि कभी मुसीबत आ ही जाए तो इस नंबर की मदद लें.
बड़ी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति के बीच समय पाबंदी गेम हुआ जिसमें अंतिम श्रीवास्तव, विभा गुप्ता, सुधा सुहाने को समय पाबंदी का पुरस्कार प्राप्त हुआ. तत्पश्चात बचपन में पढ़ी गई गणित को, 55 की उम्र में दोहरा कर इकाई दहाई सैकड़ा अंकों के साथ गेम कराया गया. जिसमें प्रथम स्थान रंजना जैन, द्वितीय स्थान सुषमा उदानिया, तृतीय स्थान, शैल कटारे, चतुर्थ स्थान आशा खारिया, पंचम स्थान गीता ताम्रकार को प्राप्त हुआ. एक अन्य गेम जिसमें सभी का दिमाग उलझन भरा रहा ऐसे गेम में प्रथम स्थान अलका गुप्ता, द्वितीय स्थान सुषमा उदानिया और तृतीय स्थान रश्मि गुप्ता को प्राप्त हुआ.
स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सभी सदस्यों ने एक दूसरे के साथ हास परिहास किया. साथ ही अध्यक्ष उर्मिला कटारे एवं कोषाध्यक्ष सपना सक्सेना ने सभी सदस्यों को आने वाले 2025 की अग्रिम शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर क्लब में प्रभा मिश्रा, शोभा गुप्ता, शैल कटारे, रश्मि गुप्ता, शुचि अरोड़ा, आभा श्रीवास्तव, सुधा सुहाने, अनीता मुंद्रा, विभा गुप्ता, निशा मुंद्रा, रिचा केजरीवाल, अंजू झावेरी, आशा खारिया, भारती अमर रंजन जैन, उषा अरुण, संगीता शुक्ला, गीता ताम्रकार, युक्त जगवानी, रिंकी दुबे, महिमा जेठानी, अलका गुप्ता, अंतिम श्रीवास्तव, सुषमा उदानिया, कविता कटारे और श्वेतांजलि सपना सक्सेना आदि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.