दमोह,देषबन्धु. दमोह जिले में ठंड के मौसम में भी मगरमच्छ निकलने का सिलसिला जारी है. शनिवार रात वन परिक्षेत्र झलौन के अंतर्गत गुहची गांव के समीप एक नाले में सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे नदी में सुरक्षित छोड़ दिया.
दमोह जिले की ब्यारमा नदी और जलाशयों में बडी संख्या में मगरमच्छ हैं. बारिश के मौसम में ये मगरमच्छ अक्सर रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं. ठंड के मौसम मगरमच्छ सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल रहे हैं.
गुहची गांव का नाला ब्यारमा नदी से जुड़ा हुआ है. अधिक बारिश के दौरान मगरमच्छ नाले में आ जाते हैं और जैसे ही नाला सूखने लगता है, ये बाहर निकलने लगते हैं. शनिवार रात को भी ऐसा ही हुआ. सात फीट लंबा मगरमच्छ नाले से बाहर निकल आया. ग्रामीणों ने उसे देखकर तुरंत वन विभाग को सूचित किया.
वनपाल भगवान दास विश्वकर्मा, शंकर सिंह ठाकुर और शुभम सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ा और रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की एक नदी में छोड़ा. रेस्क्यू के दौरान मगरमच्छ ने कई बार रस्सी को दांतों से काटने की कोशिश की, लेकिन वनकर्मियों ने सावधानीपूर्वक उसे रस्सियों से बांधकर वाहन में रखा और नदी में छोड़ने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया.