शहडोल, देशबन्धु. जनपद सोहागपुर की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष श्रीमती हीरावती कोल की उपस्थिति में जनपद सभागार में आयोजित हुई जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह ने जन कल्याण शिविर के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जन कल्याण शिविरों के माध्यम से लोगों के योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर यथासंभव निराकरण किया जा रहा है.
बैठक में महिला बाल विकास विभाग, वन, पंचायत, कृषि, पशुपालन विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी गई. बैठक में मनरेगा के वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना एवं लेबर बजट तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया.
बैठक में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत शक्ति सिंह, समितियों के सभापति, जनपद सदस्य, जनपद के सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी समस्त उपयंत्री व जनपद के अधिकारी उपस्थित थें.