अनूपपुर, देशबन्धुस. थाना जैतहरी निवासी राजकुमार के साथ गोल्ड गोल्ड ड्रीम ट्रेड ऐप के माध्यम से 100 दिन में पैसा दो गुना करने का लालच देकर दो बार में 2 लाख 10 हजार रूपए की सायबर ठगी किए जाने के मामले को पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने गंभीरता से लेते हुए फरियादी राज कुमार को संपूर्ण राशि वापस कराई गई.
जानकारी के अनुसार फरियादी राज कुमार निवासी थाना जैतहरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गोल्ड ड्रीम ट्रेड ऐप के माध्यम से 100 दिन में पैसा दोगुना करने का लालच देकर उससे 2 बार में 2 लाख 10 हजार की ठगी कर लिया है. जिसकी शिकायत सायबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीआरपी पोर्टल) में दर्ज कराया गया था. उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काेल सायबर सेल अनूपपुर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था.
जिस पर सायबर सेल अनूपपुर द्वारा ठगी की गई सम्पूर्ण राशि 2 लाख 10 हजार को होल्ड करवा दिया गया था. उक्त होल्ड राशि को सायबर सेल अनूपपुर द्वारा 4 दिसम्बअर को आवेदक के खाते में वापस करा दिया गया है. उक्त ठगी की सम्पूर्ण राशि वापस प्राप्त होने पर आवेदक राजकुमार ने एसपी मोती उर रहमान, अतिरिक्तै पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं सायबर सेल अनूपपुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया. उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, आरक्षक पंकज मिश्रा एवं राजेन्द्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि अमरकंटक एपीके, इनवेंशन डॉट एपीके, वेडिंग कार्ड. एपीके सहित अन्य नामों से प्राप्त हो रही एपीके फाइल को क्लिे न करें. यदि आपके साथ भी कोई सायबर अपराध घटित होता है या आपकों किसी भी तरह की सायबर अपराध की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थानें या पिफर सायबर सेल को दें तथा सायबर हेल्पलाईन नं. में तत्कासल शिकायत दर्ज कराये.