ADVERTISEMENT
सालीचौका, देशबन्धु। गतदिवस स्थानीय परीक्षा केंद्रों में मप्र बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक आरंभ हुयी। इस वर्ष शा.बालक उ.माध्यमिक विद्यालय स्थित केंद्र क्र. 731052 में कक्षा 10 वी में 159 तथा 12वी में 118 परिक्षार्थी शामिल हैं । इस केंद्र में हाईस्कूल खैरुआ, अमाडा एवं नालंदा विधापीठ व शा.कन्या उच्च. माध्यमिक शाला के परीक्षार्थी सम्लित हैं।इस केंद्र में केंद्राध्यक्ष बी.एल.चौधरी (केरपानी),सह केंद्राध्यक्ष डी.के.ठाकुर (निवारी) को बनाया गया है।
जबकि शा.कन्या उच्च. माध्यमिक शाला केंद्र क्र. 731053 में कक्षा 10वी में 131 एवं 12वी में 164 परीक्षार्थी शामिल है इस केंद्र में शा बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय सालीचौका, ग्लोबल पब्लिक एकडेमी स्कूल, व हाई स्कूल पचामा के परीक्षार्थी शामिल है यहां केंद्राध्यक्ष के.एन.शर्मा ( समनापुर), सह केंद्राध्यक्ष विकास मैहरा (करेली) को बनाया गया है।
*शा.उच्च. माध्यमिक विधालय बसुरिया केंद्र क्र.731082 में कक्षा 10वी में 92 एवं 12वी में 111 परीक्षार्थी शामिल हैं। यहाँ केंद्राध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राजपूत ,एवं सहायक केंद्राध्यक्ष जे.पी.मैहरा को बनाया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT