जबलपुर. साल के अंतिम दिन मंगलवार को 52 लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुॅचे. पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने शिकायत की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये. जन सुनवाई में अधिकांश शिकायत परिवारिक एवं जमीन सम्बंधी विवाद, मारपीट तथा सायबर फ्राड से सम्बंधित थी.
पुलिस अधीक्षक ने शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही का आश्वस्त देते हुए त्वरित निराकरण समय सीमा में करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों तथा राजपत्रित अधिकारियों को निर्देषित किया. जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे, उप पुलिस अधीक्षक ;ग्रामीण श्रीमति आकांक्षा उपाध्याय उपस्थित थी.