बीजिंग, 16 जून (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 15 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से मई तक चीन ने 5 खरब 74 अरब 81 करोड़ युआन विदेशी पूंजी आकर्षित की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 0.1 प्रतिशत अधिक रही। यह 84 अरब 35 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बराबर है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेश निवेश विभाग के प्रधान ने कहा कि पहले पांच महीनों में चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग चीनी मुद्रा आरएमबी में थोड़ा बढ़ा और यू.एस. डॉलर में घटा। इसके दो मुख्य कारण हैं। पहला, पिछले साल जनवरी से मई तक बड़े पैमाने पर परियोजनाओं को केंद्रित धन प्राप्त हुआ, और अमेरिकी डॉलर में आकर्षित विदेशी पूंजी की राशि इतिहास की इसी अवधि में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दूसरा, यह अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर में हाल के उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है।
प्रधान ने कहा कि विदेशी निवेश एक बाजार व्यवहार है, और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के पास निवेश निर्णय लेने से लेकर वास्तव में निवेश कोष तक एक निश्चित चक्र होता है। इस वर्ष की शुरूआत से अब तक बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कई अधिकारियों ने एक के बाद एक चीन का दौरा किया है। विदेशी वित्तपोषित उद्यम आम तौर पर चीन के आर्थिक विकास की संभावनाओं में विश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने चीन में लगातार निवेश करने की इच्छा व्यक्त की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी