जबलपुर. एक विधवा महिला की शिकायत पर प्रताडऩा के आरोप में उसके सास, ससुर, देवर एवं ननद के विरूद्ध माढ़ोताल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया. पुलिस के अनुसार इस मामेल में प्रभात नगर निवासी विधवा महिला 24 वर्षीय अभिलाषा नुनिया ने शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 21 जुलाई 2024 को हो गई थी.
उसके चार बच्चे हैं तीन लड़कियां एवं एक लड़का हंै वह अपनी ससुराल में रह रही थी तब उसके ससुर उत्तम नुनिया, सास सतिया बाई एवं देवर जतिन नुनिया, ननद पिंकी नुनिया उससे बहुत काम करवाते थे. यही नहीं घर की छोटी छोटी बातों को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडऩा देते हुए मार-पीट करते थे.
बहुत अधिक परेशान होकर 16 सितंबर 2024 को वह अपने बच्चों सहित अपने मायके चली गई. लिखित शिकायत पर चारों आरोपियों के विरूद्ध 85, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबीद्ध कर विवेचना में लिया गया.