नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। एयर इंडिया के विमान में महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार एक यात्री को लेकर बवाल अभी भी चल ही रहा है कि एआई मुंबई-लंदन फ्लाइट में सवार एक बेलगाम यात्री को लंदन अब मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सौंपे जाने की घटना सामने आई है।
रिपोर्ट में एयर इंडिया के हवाले से कहा गया है कि सितंबर 2022 में मुंबई-लंदन की उड़ान में अनियंत्रित यात्री को लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस को सौंप दिया गया था। 5 सितंबर, 2022 को फ्लाइट एआई-131 में सवार यात्री ने नशे में कथित तौर पर आठ साल की बच्ची को अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया, लड़की की मां और उसके साथ यात्रा कर रहे 20 वर्षीय भाई ने अपनी शिकायत में यह कहा था।
रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने कहा कि पेशाब करने की घटना के विपरीत इस विशेष घटना की सूचना उन्हें नहीं दी गई थी। सितंबर की घटना पर टिप्पणी के लिए संपर्क किए जाने पर डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, हम देखेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।
एयर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि लैंडिंग पर मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा कथित अपराधी को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया के केबिन क्रू ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को बयान दिया और घटना की सूचना डीजीसीए को 19 सितंबर, 2022 को दी गई। उन्होंने आगे कहा कि एयर इंडिया के चालक दल ने तत्काल कार्रवाई की और कथित अपराधी को उस जगह से अलग किया गया।
जैसा कि आरोपी यात्री ने अनियंत्रित व्यवहार करना जारी रखा, पायलट प्रभारी ने चेतावनी पत्र जारी किया और जब यात्री ने दुर्व्यवहार करना फिर भी जारी रखा, तो एक्शन लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट के कैप्टन ने हीथ्रो हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ को भी इसकी जानकारी दी।
–आईएएनएस
केसी/एसजीके