बेंगलुरु, 18 मई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा गुरुवार को अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एचडी देवगौड़ा को जन्मदिन की बधाई दी।
सिद्धारमैया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल के वरिष्ठ नेता एचडी देवगौड़ा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। वह कन्नडिगों और हमारी भूमि, जल और भाषा के हितों की रक्षा के लिए हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
वहीं शिवकुमार ने कहा कि पूर्व पीएम देवगौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में उनके कदम हमारे लिए प्रेरणा हैं। भगवान उन्हें स्वास्थ्य और उम्र का आशीर्वाद दें।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगौड़ा को एक निजी फोन कॉल किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
एचडी देवगौड़ा 18 मई को 90 साल के हो गए हैं। मिट्टी के पुत्र के रूप में जाने जाने वाल देवगौड़ा कर्नाटक के एकमात्र राजनेता हैं जिन्होंने राजनीति में जबरदस्त वृद्धि देखी और देश के प्रधानमंत्री बने।
हिंदू परंपराओं में प्रबल विश्वास रखने वाले देवगौड़ा अभी भी राजनीति में एक्टिव हैं और उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में राज्य भर में प्रचार किया था। उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों को चुनौती दी थी और चुनाव से पहले ऐलान कर दिया था कि राज्य में मोदी लहर नहीं है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस केवल 19 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी, जिससे देवगौड़ा की अपने बेटे एचडी कुमारस्वामी को किंग मेकर बनने की उम्मीदों पर पानी फेर गया।
देवगौड़ा अभी भी राज्य के सबसे प्रभावशाली राजनेता और वोक्कालिगा समुदाय के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में बने हुए हैं। वह जात-पात से ऊपर उठकर जनता के नेता के रूप में भी उभरे।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम