केवलारी(हिन्द शिला). मामला सिवनी जिले की केवलारी तहसील का है जहां पर क्षेत्रीय किसानों ने दिनांक 11/11/2024 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केवलारी को आवेदन सौंपा है जिसमें उल्लेख किया है कि, क्षेत्र के किसानों का कृषि कार्य पूर्ण हो चुका है, और वह अपने खेतों गेंहू की बुवाई के लिए तैयार है.
डीएपी का वितरण लॉटरी के माध्यम से होगा
किंतु संजय सरोवर भीमगढ़ बांध से किनालो में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे गेंहू की बुआई में विलंब हो रहा है, जिसका भविष्य में गेंहू के उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा.
आक्रोशित किसानों ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से मांग की है कि दिनांक 15/11/2024 को संजय सरोवर भीमगढ़ बांध से किनालो में पानी छोड़ा जाए.
जिसका प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिया जाए, अन्यथा कल दोपहर 12 बजे क्षेत्र के सभी किसान चांदनी चौक केवलारी में एकत्रित होगे एवं जिला कलेक्टर सिवनी के नाम ज्ञापन सौंपेगे एवं लिखित आश्वासन की मांग करेंगे, लिखित आश्वासन न मिलने पर एस डी एम कार्यालय केवलारी का घेराव करेंगे.