शहडोल, देशबन्धु. अपने आप को सीआईडी अधिकारी बता कर एक युवक के साथ लूटपाट करने वाले को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया युवक नगर पालिका का सफाई कर्मचारी बताया जा रहा है. पुलिस ने इसके खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को दुर्गेश चर्मकार, निवासी ग्राम बुढनवाह, थाना गोहपारू ने कोतवाली में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि साले महेन्द्र साकेत का एक्सीडेंट हो जाने पर जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा था. दुर्गेश चर्मकार अपने छोटे साले दिलीप कुमार चर्मकार अस्पताल में मौजूद था.
14 दिसंबर की रात्रि, दुर्गेश और दिलीप जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के पास बने किचन शेड में खाना बना रहे थे. तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे, जिन्होंने खुद को सी आई डी का अधिकारी बताया. इसके बाद उन्होंने दुर्गेश और दिलीप के साथ मारपीट की तथा उनके मोबाइल फोन छीन लिए और पासवर्ड जबरदस्ती पूछने के बाद पैसे भी लूट लिए. इस घटना में दुर्गेश का इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 8 हजार रुपये एवं दिलीप का विवो कंपनी का मोबाइल कीमत लगभग 4750 रुपये छीन लिया गया. मारपीट से दुर्गेश एवं दिलीप को सीने, पीठ और गाल में चोटें आई.
इस शिकायत पर शहडोल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्परता दिखाते हुए विवेचना प्रारंभ की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल तो कई संदिग्ध नजर आए इसके बाद पुलिस ने जब इन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पुलिस के हाथ लग गए.
कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक आरोपी विनय कुंडे उर्फ विन्टा उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 14, जय स्तंभ पेट्रोल पंप के पीछे शहडोल को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी विनय के पास से लूटा गया इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी की पता-तलाश जारी है.
उक्त कार्यवाही में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेश कुमार रैदास, सउनि. सुरेश कुमार, कन्हैया लाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, मृगेन्द्र सिंह, गिरीश मिश्रा, आरक्षक शशि सिंह एवं मिन्टू सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.