बीजिंग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 11 अक्तूबर को पेइचिंग में वर्ष 2025 मजबूत ब्रांड देश परियोजना लांच की। सीएमजी और कई प्रांतों के नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया।
इस मौके पर सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने कहा कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में व्यापक रूप से सुधार गहराने और चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिये ठोस योजना बनाई गई। तमाम उदार नीतियों से चीनी अर्थव्यवस्था के बेहतर होने का संकेत सामने आया है।
शन हाईश्योंग ने आगे कहा कि ब्रांड उच्च गुणवत्ता वाले विकास का महत्वपूर्ण प्रतीक है। हर ब्रांड के पीछे प्रयास करने वालों के सपने और मेहनत होती है। सीएमजी ब्रांड और देश, ब्रांड और बाजार, ब्रांड और उपभोक्ता के बीच पुल स्थापित करना चाहता है, ताकि दुनिया में चीनी ब्रांड का प्रभाव बढ़ सके।
कार्यक्रम में सीएमजी ने तिब्बत, शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश और स्छ्वान समेत तमाम प्रांतों के साथ वर्ष 2025 में मजबूत ब्रांड देश परियोजना के अधीनस्थ ग्रामीण पुनरुत्थान परोपकारी कार्यक्रम पर समझौता संपन्न किया और 20 से अधिक उद्यमों के साथ प्रचार-प्रसार सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/