बीजिंग, 13 अगस्त (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और शानतोंग प्रांत की नगरपालिका ने सोमवार को ट्रेड-इन उपभोग सीजन कार्यक्रम शुरू किया।
इस मौके पर शानतोंग प्रांत के पार्टी सचिव लीन वू ने कहा कि इस साल की पहली छमाही में शानतोंग में आर्थिक स्थिति बेहतर रही। उपभोग आर्थिक वृद्धि को बढ़ा रहा है। वर्तमान उपभोग सीजन में सिलसिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन होगा और अधिक उदार नीतियां लागू की जाएंगी, ताकि उपभोक्ताओं को ठोस लाभ मिल सके। इससे शानतोंग के अधिकाधिक श्रेष्ठ उत्पाद पूरे देश, यहां तक कि दुनिया के उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेगा।
आने वाले समय में शानतोंग प्रांत लगातार उपभोग की जीवन शक्ति को प्रोत्साहित करेगा, उपभोग की आपूर्ति समृद्ध करेगा, उपभोग के वातावरण में सुधार करेगा और उपभोग की गुणवत्ता उन्नत करेगा। उद्देश्य है कि उपभोग की निहित शक्ति को प्रवाहित करने से आर्थिक विकास बढ़ाया जाएगा।
वहीं, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने कहा कि शानतोंग प्रांत के आर्थिक विकास, सांस्कृतिक विकास, पर्यटन व्यवसाय और उपभोग देश में आगे हैं। हाल के वर्षों में सीएमजी और शानतोंग प्रांत के बीच सहयोग घनिष्ठ कायम रहा और सिलसिलेवार उपलब्धियां हासिल हुईं। सीएमजी वर्तमान उपभोग सीजन कार्यक्रम के जरिए शानतोंग में उपभोग का नवीन परिदृश्य बेहतर बनाएगा, उपभोग की जीवन शक्ति को प्रोत्साहित करेगा और उपभोग का उछाल शुरू करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/